In Hindi: Know about irregular periods

 

In this series of Medvarta, I would like to introduce some useful health topics in Hindi.

Dr Reetika Joshi  will help us  to understand what is irregular periods in Hindi

अनियमित माहवारी
स्त्रियो के लिए अपनी माहवारी के बारे में जानना जितना जिज्ञासापूर्ण होता है उतना ही आवश्यक भी होता है माहवारी या मेन्स्ट्रूअल साइकिल को समझना।
स्त्रियों में नियमित रूप से हर महीने रक्तस्राव होने की प्रक्रिया को हम आम भाषा में माहवारी के नाम से जानते  है। यूँ तो यह एक नियमित प्रक्रिया है परन्तु कुछ विशेष कारणों के कारण कई बार माहवारी में अनियमितता आ जाती है। कई बार सामाजिक झिझक के कारण लड़किया इन सब बातों के बारे में खुलकर चर्चा नहीं कर पाती है। इसिलए इस विषय पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी डॉ रितिका जोशी दे रही है जो की एक स्त्री-रोग विशेष्ज्ञ है 

 

Feel free to ask questions

Dr Gargi Sinha 

Leave a comment